सिंगर केके को हार्ट अटैक से पहले महसूस हुआ था ये लक्षण, अक्सर लोग कर देते हैं नजरअंदाज
June 01, 2022 at 09:47AM 'तड़प-तड़प के इस दिल से', 'पल याद आएंगे वो पल' और 'आंखों में तेरी' जैसे सैकड़ों सुपरहिट रोमांटिक गाने वाले बॉलीवुड सिंगर केके Bollywood singer KK) का कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट के दौरान दिल का दौरा (Heart Attack) की वजह से निधन हो गया है। उनका पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है और वो महज 53 साल के थे।बताया जा रहा है कि केके कोलकाता के के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच पर एक कंसर्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। शो मंगलवार को शाम 5 बजे शुरू हुआ। शो के बाद वह एस्प्लेनेड में अपने होटल लौट आए, जहां उन्होंने बेचैनी की शिकायत की। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।केके के निधन से उनके प्रशंसकों को एक बड़ा झटका लगा है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। केके के परिवार में उनकी पत्नी ज्योति और उनके दो बच्चे, बेटा नकुल कृष्ण कुन्नाथ और बेटी तमा...