PMS से पीड़ित लड़कियों को पहले ही मिल जाते हैं Periods के संकेत, शरीर में होने लगते हैं ये 7 बदलाव
May 31, 2022 at 03:42PM
हर महीने आमतौर पर 3 से 7 दिन तक रहने वाले Periods (मासिक धर्म) का अनुभव हर महिला का अलग-अलग हो सकता है। कुछ महिलाओं में पीरियड्स आने के एक-दो हफ्ते पहले से ही इसके संकेत दिखने लग जाते हैं। इसे ही चिकित्सा विज्ञान में PMS या Premenstrual syndrome यानी 'पूर्व-मासिक धर्म सिंड्रोम' कहते हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं में लक्षण इतने गंभीर होते हैं कि उनके लिए अपने दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों जैसे-ऑफिस जाना, घर के काम करना, स्कूल जाना आदि को करना मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें PMS केवल तब तक ही होते हैं जब तक महिला को पीरियड्स आते है। दिल्ली एनसीआर स्थित पैथोलॉजी लेबोरेटरी लाइफलाइन की डायरेक्टर डॉ. एंजेली मिश्रा बताती हैं कि प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम केवल सूजन, पेट दर्द तक ही सीमित नहीं है, बल्कि शारीरिक, मनोवैज्ञानिक से लेकर व्यवहार पर भी इसका असर दिखता है। ऐसा हार्मोन में बदलाव के वजह से होता है। आइए पीएमएस संकेतों को बारीके से समझते हैं-
Share and aware:Health Facts
हर महीने आमतौर पर 3 से 7 दिन तक रहने वाले Periods (मासिक धर्म) का अनुभव हर महिला का अलग-अलग हो सकता है। कुछ महिलाओं में पीरियड्स आने के एक-दो हफ्ते पहले से ही इसके संकेत दिखने लग जाते हैं। इसे ही चिकित्सा विज्ञान में PMS या Premenstrual syndrome यानी 'पूर्व-मासिक धर्म सिंड्रोम' कहते हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं में लक्षण इतने गंभीर होते हैं कि उनके लिए अपने दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों जैसे-ऑफिस जाना, घर के काम करना, स्कूल जाना आदि को करना मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें PMS केवल तब तक ही होते हैं जब तक महिला को पीरियड्स आते है। दिल्ली एनसीआर स्थित पैथोलॉजी लेबोरेटरी लाइफलाइन की डायरेक्टर डॉ. एंजेली मिश्रा बताती हैं कि प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम केवल सूजन, पेट दर्द तक ही सीमित नहीं है, बल्कि शारीरिक, मनोवैज्ञानिक से लेकर व्यवहार पर भी इसका असर दिखता है। ऐसा हार्मोन में बदलाव के वजह से होता है। आइए पीएमएस संकेतों को बारीके से समझते हैं-
Share and aware:Health Facts