Buy Essentials Here :

Ganesh Acharya: 200 किलो के 'धाकड़' डांसर ने 98 Kg वजन घटाकर चौंका दिया, पढ़ें पूरी वेट लॉस जर्नी

May 24, 2022 at 12:22PM
बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) आज 51 साल के हो गए हैं। गणेश बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिन्हें उनके गजब के डांस मूव्स के साथ उनके भारी भरकम शरीर के लिए जाना जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब उन्हें डांस के साथ एक हेल्दी एंड फिट सेलिब्रिटी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने भारी शरीर को कम करके एक मिसाल पेश की है। साल 2015 तक गणेश आचार्य का वजन 200 किलो था। तब उन्होंने वजन घटाने का फैसला किया और आज की तारीख में वो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। गणेश ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने किन-किन चुनौतियों का सामना करते हुए मोटापे से छुटकारा पाया है। उन्होंने साल 2017 में एक इंटरव्यू में बताया था कि वजन कम करना मेरे लिए कठिन था। मैं पिछले डेढ़ साल से अपने शरीर पर काम कर रहा हूं। मैंने अपनी फिल्म हे ब्रो (2015) के लिए 30-40 किग्रा वजन भी बढ़ाया था और तब मेरा वजन 200 किग्रा तक पहुंच गया था। अब वही वजन कम रहा हूं। रिपोर्ट के अनुसार, वह इस समय तक पहले ही 85 किलो वजन कम कर चुके थे। चलिए जानते हैं गणेश ने अपना वजन कैसे कम किया और आपको उनसे क्या सीख मिलती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी