Buy Essentials Here :

2 हफ्ते बाद हॉस्‍पिटल से घर लौंटी Mumtaz, इस बीमारी के चलते होना पड़ा था एडमिट

May 06, 2022 at 10:19AM
गुजरे जमाने की अदाकारा मुमताज लगभग 2 सप्ताह के बाद हॉस्पिटल से घर आई हैं। इसकी वजह IBS (इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम) बताई जा रही है। बता दें कि इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम बड़ा आंत का एक विकार है। इसे स्पास्टिक कोलन, इरिटेबल कोलन, म्यूकस कोलाइटिस और स्पास्टिक कोलाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग की गंभीरता पर डॉक्टर्स का कहना है कि IBS वाले बहुत कम लोगों में गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं। फिर भी यह विकार व्यक्ति के दैनिक जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। हालांकि, विकार की गंभीरता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग हो सकती है । कुछ लोगों को हल्के, तो कुछ को इतनी गंभीर आंत समस्या होती है कि यह उनके काम करने, सोने की क्षमता को भी प्रभावित करती है। हावर्ड मेडिकल स्कूल की रिपोर्ट के अनुसार इसके लक्षण समय के साथ बदलते रहते हैं। तो आइए जानते हैं IBS के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी