Buy Essentials Here :

गहना-साड़ी छोड़िए, इस मदर्स डे इन 5 तोहफों से बनाएं मां की सेहत को दुरुस्त

May 08, 2022 at 10:42AM
मदर्स डे हर साल 8 मई को सेलिब्रेट किया जाता है, और ये दिन मां के लिए बहुत खास होता है। हालांकि, मां हर किसी के लिए इतनी खास होती है, कि उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए सौ जन्म भी कम पड़ेंगे। उनकी अहमियत कितनी है ये शायद ही कोई शब्दों में बयां कर पाएगा, लेकिन जमाने के साथ हम भी मां के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए सेलिब्रेट करना नहीं भूलते।इस दिन मां को खुश करने के लिए वो सब करते हैं, जो उनकी पसंद का होता है। उन्हें तरह-तरह के तोहफे दिए जाते हैं, जिसमें साड़ियों से लेकर गहने तक शामिल होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें लगता कि मां को ये पसंद आएंगे, लेकिन इन सभी चीजों से मां की सेहत से कोई नाता नहीं है। अगर वो अपने बच्चों को सेहतमंद बनाने के लिए मन पसंद खाना खिलाती हैं, वो भी स्वाद और पौष्टिकता के साथ तो आपको भी उनकी सेहत का उतना ही ख्याल रखना चाहिए।तो चलिए इस मदर्स डे कुछ ऐसा गिफ्ट करें, जिससे मां शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से खुश रहे। वैसे तो इसमें आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन हम यहां बता रहे हैं कुछ ऐसी चीजें, जो रोजाना उनके काम आ सकती हैं। (फोटो साभार: @priyankachopra Instagram)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी