Buy Essentials Here :

अदरक की तरह फैल गया था इस लड़की का शरीर, फिर 21 Kg घटाने के लिए फॉलो की ये Secret Diet

May 26, 2022 at 03:01PM
गुजरात की रहने वाली प्रज्ञा पांडव कटारिया आलसी प्रवृत्ति की थीं। इतना ही नहीं वह फिजिकल एक्टिविटी में भी बहुत कम इन्वॉल्व रहती थीं। इन बुरी आदतों के चलते उनका वजन बढ़कर 69 किलो हो गया। हालांकि, वह अपने वजन के साथ काफी सहज हो गई थीं। लेकिन एक समय ऐसा आया कि जब उन्हें महसूस हुआ कि वह अपने पति के साथ 10 मिनट भी पैदल नहीं चल सकतीं। 29 साल की प्रज्ञा के लिए वास्तव में यह एक बहुत बड़ा झटका था। इसके बाद से उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की और मात्र 10 महीने में 21 किलो वजन घटा लिया। तो आइए जानते हैं प्रज्ञा ने फिटर बनने के लिए आखिर कितनी मेहनत की और कैसी रही उनकी वेटलॉस जर्नी। नाम- प्रज्ञा पांडव कटारियाउम्र- 30 सालव्यवसाय- डाइट डाइट एक्सपर्ट व योगा इंस्ट्रक्टरशहर- गुजरातसबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया वजन- 69 किलो कम किया वजन- 21 किलोवजन कम करने में लगने वाला समय-10 महीने(Image Credit: TOI)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी