Diabetes पेशेंट हैं तो जानें कौन सा फल खाएं और कौन सा नहीं
July 01, 2021 at 11:04AM आज कल की खराब जीवन शैली और बेकार के खानपान की वजह से बहुत से लोग डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो चुके हैं। डायबिटीज आज की उन खतरनाक बीमारियों में शामिल है जिसके होने के बाद पूरी जिंदगी व्यक्ति को न केवल दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। बल्कि इसे नियंत्रित करने के लिए एक सही डाइट का भी पालन करना पड़ता है। डायबिटीज के मरीजों के जेहन में अक्सर फलों को लेकर कई सवाल चलते रहते हैं। जैसे वह कौन से फल खा सकते हैं, किस मात्रा में फल का सेवन सकते हैं, या फिर क्या वह सभी तरह के फल खा सकते हैं। इन सभी सवालों का जवाब पोषण विशेषज्ञ और आहार सलाहकार डॉक्टर नेहा अग्रवाल दे रही हैं। क्या डायबिटीज के मरीज भी फलों का सेवन कर सकते हैं। यह सवाल हर डायबिटीज के मरीज के दिमाग में आता होगा। डायटीशियन से जानते हैं कौन से फल डायबिटीज के मरीज के लिए हैं फायदेमंद और नुकसानदायक हैं। आज कल की खराब जीवन शैली और बेकार के खानपान की वजह से बहुत से लोग डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो चुके हैं। डायबिटीज आज की उन खतरनाक बीमारियों में शामिल है जिसके होने के बाद पूरी जिंदगी व्यक्ति को न केवल दवाइयो...