Buy Essentials Here :

Diabetes पेशेंट हैं तो जानें कौन सा फल खाएं और कौन सा नहीं

July 01, 2021 at 11:04AM
आज कल की खराब जीवन शैली और बेकार के खानपान की वजह से बहुत से लोग डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो चुके हैं। डायबिटीज आज की उन खतरनाक बीमारियों में शामिल है जिसके होने के बाद पूरी जिंदगी व्यक्ति को न केवल दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। बल्कि इसे नियंत्रित करने के लिए एक सही डाइट का भी पालन करना पड़ता है। डायबिटीज के मरीजों के जेहन में अक्सर फलों को लेकर कई सवाल चलते रहते हैं। जैसे वह कौन से फल खा सकते हैं, किस मात्रा में फल का सेवन सकते हैं, या फिर क्या वह सभी तरह के फल खा सकते हैं। इन सभी सवालों का जवाब पोषण विशेषज्ञ और आहार सलाहकार डॉक्टर नेहा अग्रवाल दे रही हैं।

क्या डायबिटीज के मरीज भी फलों का सेवन कर सकते हैं। यह सवाल हर डायबिटीज के मरीज के दिमाग में आता होगा। डायटीशियन से जानते हैं कौन से फल डायबिटीज के मरीज के लिए हैं फायदेमंद और नुकसानदायक हैं।


Diabetes पेशेंट हैं तो जानें कौन सा फल खाएं और कौन सा नहीं, नोट करें Dietitian की ये सलाह

आज कल की खराब जीवन शैली और बेकार के खानपान की वजह से बहुत से लोग डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो चुके हैं। डायबिटीज आज की उन खतरनाक बीमारियों में शामिल है जिसके होने के बाद पूरी जिंदगी व्यक्ति को न केवल दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। बल्कि इसे नियंत्रित करने के लिए एक सही डाइट का भी पालन करना पड़ता है।

डायबिटीज के मरीजों के जेहन में अक्सर फलों को लेकर कई सवाल चलते रहते हैं। जैसे वह कौन से फल खा सकते हैं, किस मात्रा में फल का सेवन सकते हैं, या फिर क्या वह सभी तरह के फल खा सकते हैं। इन सभी सवालों का जवाब पोषण विशेषज्ञ और आहार सलाहकार डॉक्टर नेहा अग्रवाल दे रही हैं।



​क्‍या डायबिटीज रोगी फलों का सेवन कर सकता है
​क्‍या डायबिटीज रोगी फलों का सेवन कर सकता है

डायबिटीज जैसी बीमारी एक गंभीर रोग है जिसमें सतर्क और सावधान रहना बेहद जरूरी है। लेकिन इसका कतई मतलब यह नहीं है कि आप अपने मन में बीमारी को लेकर भ्रम भी रखे रहें। डॉक्टर नेहा कहती हैं कि डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए दवा और एक बैलेंस डाइट का सेवन बेहद जरूरी है।

वह बताती हैं कि अक्सर लोग सोचते हैं कि डायबिटीज में कुछ ही फल खाए जा सकते हैं। लेकिन डॉक्टर के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप किसी भी फल का सेवन कर सकते हैं। बस आपको फलों का सेवन करने से पहले यह देखना होगा की उनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कितना है।



​क्या है ग्लाइसेमिक इंडेक्स
​क्या है ग्लाइसेमिक इंडेक्स

आपको बता दें कि ग्लाइसेमिक इंडेक्स हमारे शरीर में रक्त शर्करा के स्तर के बढ़ने या संतुलित रखने का एक कारण होता है। हम जो भी चीज खाते हैं उसमें से ग्लूकोज लेवल ही बढ़ता है और वह फ्रुक्टोज में तब्दील होता है। जिसके बाद अंत में यह शुगर के रूप में ब्रेक होकर शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।

ऐसे में

डायबिटीज के मरीज

ऐसे फलों का सेवन ज्यादा कर सकते हैं जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर अधिक ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक होगा तो इससे रक्त शर्करा का स्तर अचानक ऊपर जा सकता है। वहीं कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स फलों से ऐसा नहीं होता। यह ब्लड शुगर लेवल का स्पाइक रोक कर रखते हैं।

खाने के बाद कितना होना चाहिए ब्‍लड शुगर लेवल, क्‍या है जांच का सही तरीका



​फल का सेवन जरूरी या नहीं
​फल का सेवन जरूरी या नहीं

फलों का सेवन हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। यह बैलेंस डाइट का एक सबसे आसान और बेहतर तरीका है। ऐसे में अगर आपको डायबिटीज की बीमारी है तो आप कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स के फलों का सेवन अधिक कर सकते हैं। लेकिन ऐसे फल जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक हो उनका सेवन बहुत सीमित सेवन करना है।

उदाहरण के लिए आप आम को ही ले लीजिए। आम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स थोड़ा अधिक होता है। ऐसे में अगर आप पूरा आम खाना चाहते हैं तो आपको अपनी एक मील को स्किप करना होगा। इससे आपका शुगर स्पाइक भी नहीं होगा और कार्ब्स भी संतुलित मात्रा में मिल जाएगा।

आम के पत्‍तों से छू-मंतर होगी डायबिटीज, खाली पेट उबालकर पीने से होगा फायदा



​फल खाते वक्‍त रखें इस बात का ध्‍यान
​फल खाते वक्‍त रखें इस बात का ध्‍यान

डायबिटीज के मरीजों को अक्सर हर दो घंटे में कुछ ना कुछ हल्का फुल्का खाने की सलाह दी जाती है। ताकि ब्लड

शुगर लेवल नियंत्रित

रहे। ऐसे में आप फलों का सेवन कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान आपको इनकी मात्रा का अधिक ध्यान रखना होगा। आप एक या दो सर्विंग किसी भी फल की खा सकते हैं। फलों की मात्रा केवल इतनी होनी चाहिए जितनी आपकी बंद मुट्ठी हो।

डायबिटीज के मरीज बिंदास खा सकते हैं लीची, रखें बस इस बात का ख्‍याल



​डायबिटीज में कौन सा फल खाना चाहिए
​डायबिटीज में कौन सा फल खाना चाहिए

डायबिटीज के मरीज तय मात्रा में कीवी, सेब, नाशपाती, आडू़, बैरीज, ब्लू बैरीज, संतरा, पपीता आदि का सेवन तय मात्रा में कर सकते हैं। इन फलों में आपको विटामिन सी समेत फाइबर और कई पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं। इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों के लिए जामुन का फल बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। डॉक्टर नेहा बताती हैं कि यह फल डायबिटीज के मरीजों के लिए सुपर फूड है। जिसे आप अधिक मात्रा में भी खा सकते हैं। इससे आपकी डायबिटीज की स्थिति में नियंत्रित रहती है।



​इन फलों को खाने से पहले सावधानी जरूरी
​इन फलों को खाने से पहले सावधानी जरूरी

डायबिटीज के मरीजों को कुछ फलों का सेवन करते हुए अधिक सावधान रहना होगा, जैसे केला, चीकू, अंगूर, आम और लीची आदि। आपको इन फलों का सेवन बहुत कम मात्रा में करना होगा। क्योंकि इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक होता है जो ब्लड शुगर को स्पाइक कर सकता है।



​डायबिटीज में सही डाइट क्या है
​डायबिटीज में सही डाइट क्या है

डायबिटीज के मरीजों को अपने कार्ब्स की मात्रा का भी ख्याल रखना होता है। ऐसे में पहले से ही तय करें कि आपको इसमें से कितना कार्ब्स फलों से चाहिए और उसी के मुताबिक अपनी डाइट को प्लान करें। साथ ही अगर हो सके तो एक सही डाइट के लिए डॉक्टर की राय जरूर लें।



fruits
fruits




Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी