Periods लेट करने के लिए न करें दवाइयों का सेवन, ट्राय करें ये देसी उपाय
February 01, 2021 at 10:47AM पीरियड्स एक नैचरल ऐक्टिविटी है, जो हर महीने आती है और उसे टाला भी नहीं जा सकता। पीडियड्स के दौरान मूड स्विंग्स होना, इरीटेशन, क्रैम्स पड़ना यानी कराहना आम बात होती है। कई बार ये ऐसे समय पर आ जाते हैं आपको या तो कहीं बाहर जाना होता है या फिर आपके घर या रिश्तेदारों में कोई फंक्शन, पूजा या फिर किसी धार्मिक अनुष्ठान का मौका होता है। तब दिमाग में यही ख्याल आता है कि काश, ये पीरियड्स आगे बढ़ाए जा सकते।हालांकि इसके लिए कई तरह की दवाइयां भी आती हैं, लेकिन उनका अत्यधिक सेवन और भी परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन जब आपके दिमाग में कुछ और चल रहा है तब ऐसा लगता है कि ये पीरियड्स पोस्टपोन हो जाए। बहरहाल, यहां हम आपको कुछ चीजें बता रहे हैं जिनसे आप अपने पीरियड्स को डिले कर सकती हैं। कई बार हमारे जीवन में कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं कि हमें एक या दो दिन के लिए अपने पीरियड्स टालने ही पड़ जाते हैं। ऐसे में हम दवाओं का सहारा लेते हैं, जो कि गलत है। आप चाहें तो पीरियड्स को टालने के लिए इन घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकती हैं। पीरियड्स एक नैचरल ऐक्टिविटी है, जो हर महीने आत...