पूरी लाइमलाइट चुरा लेगी आपकी फिटनेस, डेली डायट में इस 1 चीज को शामिल करें
October 01, 2020 at 10:33AM जिन लोगों की बॉडी फिटनेस अच्छी होती है, वे आमतौर पर ज्यादा खुश रहते हैं। क्योंकि उनमें मानसिक तनाव का स्तर अन्य लोगों की तुलना में काफी कम होता है। ऐसा किसी एक फैक्टर की वजह से नहीं बल्कि अनेक कारणों से होता है। जैसे, बढ़ा हुआ आत्मविश्वास, हर तरह के कपड़ों में परफेक्ट लुक आना इत्यादि। आइए, यहां जानते हैं कि कैसे आसान तरीके से परफेक्ट फिगर प्राप्त की जा सकती है और कैसे उसे मेंटेन रखा जा सकता है... बिना मेहनत के मीठा फल पाना -हम आज ऐसे एक बेहद आसान तरीके के बारे में बात करेंगे, जिसके जरिए आप अपनी पसंदीदा फिगर प्राप्त कर सकते हैं और उसे मेंटेन भी रख सकते हैं। यह तरीका इतना आसान है कि आपको लगेगा बिना मेहनत किए ही फल इतना मीठा मिल रहा है तो दूसरी झंझटें क्यों मोल लेनी! बन जाता है अनचाहा क्रम -सबसे पहले तनाव होने के कारण मोटापा बढ़ता है और फिर बढ़ते हुए मोटापे को देखकर तनाव बढ़ता है। इस तरह यह एक साइकल बन जाता है और दोनों चीजें एक दूसरे को बढ़ाने का काम करती हैं। यानी तनाव मोटापा बढ़ाता है और मोटापा तनाव को बढ़ाता है... सौंफ का स्वाद दूर करेगा मोटापे का तनाव ...