Buy Essentials Here :

करीना की डायटिशियन ने बताए यह 7 घरेलू उपाय

June 26, 2020 at 01:58PM
कोरोना वायरस महामारी के दौर में अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए आप तरह-तरह की सेफ्टी टिप्स को फॉलो कर रहे होंगे और यह बहुत जरूरी भी है। इसी बीच बदलते हुए मौसम के कारण लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या भी होने लगी है। ऐसे ही लक्षण कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज में भी देखने को मिलते हैं। हालांकि, बदलते हुए मौसम में सर्दी, खांसी और फ्लू के लक्षण आपको बड़ी आसानी से समझ में आ जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि करीना कपूर की डायटिशियन ने आखिर कौन-से घरेलू नुस्खे के बारे में बताया हैए जिसका सेवन सर्दी खांसी और जुकाम में घर बैठे राहत दिला सकता है। कौन हैं करीना कपूर की डायटिशियन घरेलू नुस्खे की अगर बात की जाए तो करीना कपूर की जिस डायटिशियन ने इस बारे में लोगों को जानकारी दी है, दरअसल उनका नाम रुजुता दिवेकर है। यह बॉलीवुड की कई हस्तियों की फिटनेस ट्रेनर भी रह चुकी हैं। करीना कपूर के बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए उन्होंने जो टिप्स दी थी, उससे करीना ने अपने फिगर को जीरो साइज का भी बनाया था। रुजुता ने सर्दी-खांसी और जुकाम से बचे रहने के लिए सबसे पहले जिस घरेलू नुस्खे की बात की है, उसमें प्रयोग होने वाली सामग्री आपको घर के किचन में भी मिल जाएगी और उसे तैयार करना भी बेहद आसान है। यह भी पढ़ें : रुजुता दिवेकर ने जिन घरेलू नुस्खों के बारे में बताया है, उन्हें यहां पर नीचे बिंदुवत रूप में बताया जा रहा है।
  • रुजुता दिवेकर के अनुसार, सर्दी-खांसी और जुकाम से बचे रहने के लिए सबसे पहला घरेलू नुस्खा यह है कि घी, ड्राई जिंजर पाउडर यानी कि सौंठ, हल्दी और गुड़ (Jaggery) को एक समान मात्रा में मिलाएं। इसे छोटे-छोटे आकार में गोल शेप दे दें और कुछ भी खाने से पहले और रात में सोने से पहले इनका सेवन जरूर करें।
  • सर्दी, खांसी और जुकाम से बचे रहने के लिए दूसरा घरेलू नुस्खा उन्होंने यह बताया कि ब्रेकफास्ट में रागी/डोसा का सेवन करें।
  • रुजुता दिवेकर ने मिड मॉर्निंग में काजू और गुड़ खाने की सलाह दी है।
  • लंच में उन्होंने मूंग दाल, चावल और घी का नियमित रूप से सेवन करने के बारे में भी कहा है। यह तीनों खाद्य पदार्थ और आपको कई प्रकार की बीमारियों से भी बचाए रखने के काम आ सकते हैं।
  • रोजाना स्नैक्स में गुड़, पोहा और दूध या अंडे के साथ टोस्ट या फिर घर पर बनाई हुई दही और पोहा का सेवन कर सकते हैं।
  • डिनर में दाल खिचड़ी/मछली और चावल या कुलिथ (Horsegram) पिथला को चावल और घी के साथ खाएं।
  • बदलते हुए मौसम में अपने आप को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। इस बात का ध्यान रखते हुए रुजुता दिवेकर के द्वारा एक स्पेशल ड्रिंक के बारे में भी बताया गया है। इस ड्रिंक को तैयार करने में अदरक, नींबू, लेमन ग्रास और शहद का इस्तेमाल करें। चाय या फिर केसर के साथ कश्मीरी कहवा या अदरक और बादाम का सेवन करें। आप इसे दिन में किसी भी समय ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : शहद और लहसुन खाने से मिलेंगे इतने सारे लाभ : Video


Share and aware:Health127

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी