Buy Essentials Here :

डॉ. की इस बात से डरकर Manoj Bajpayee ने 14 साल से नहीं किया डिनर

May 12, 2023 at 12:21PM
Manoj Bajpayee's Diet: मनोज बाजपेयी ने करीब 30 साल पहले द्रोह काल, बैंडिट क्वीन, सत्या से फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज भी वैसी ही रियलिस्टिक और मजबूत एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके पीछे हेल्थ की बड़ी भूमिका है, क्योंकि बढ़िया अभिनय के लिए आपके शरीर का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। हाल ही में मनोज बाजपेयी के एक इंटरव्यू का जिक्र काफी चल रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने 14 साल से डिनर क्यों नहीं किया।मनोज बाजपेयी ने 'कर्ली टेल्स' पर दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 13-14 साल से रात का खाना नहीं खाया है। हालांकि, जब बहुत ज्यादा भूख लगती है तो कभी-कभी हेल्दी फूड के कुछ टुकड़े या बाइट जरूर ले लेते हैं। उनके डिनर छोड़ने के पीछे की वजह बड़ी दिलचस्प है।(Photo Credit: Bajpayee.Manoj/Instagram)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी