Buy Essentials Here :

समय पर यह काम करके Mahima chaudhary ने जीती ब्रेस्ट कैंसर से जंग, हर महिला को सीखना चाहिए ये सबक

June 09, 2022 at 03:36PM
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के भी ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से पीड़ित होने की खबर सामने आई है। यह खबर अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए दी है। अनुपम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें महिमा ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं नजर आए थे, उन्हें नियमित जांच के दौरान कैंसर सेल्स का पता चला। डॉक्टर की सलाह पर सही समय पर कैंसर सेल्स को हटवा लिया और इस तरह बीमारी को बढ़ने से पहले ही मात दे दी। बायोप्सी में कैंसर सामने नहीं आया लेकिन महिमा ने सेल्स को निकलवाने का ही फैसला किया। इसके बाद सेल्स की बायोप्सी की गई तो पता चला कि कुछ मोटी सेल्स कैंसर का रूप ले चुकी थीं। डॉक्टरों ने महिमा को बताया कि संकेतों का समय पर पता चलने या नियमित स्क्रीनिंग करवाने से बीमारी को ठीक करने में मदद मिल सकती है। हैरानी की बात यह है कि महिमा ने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया था। एक दिन जब किसी काम से अनुपम खेर ने महिमा को कॉल किया तो, इसका पता चला। अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर यह जानकारी भी दी कि ऐक्ट्रेस अब कैंसर से उबर चुकी हैं और उनकी फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी