Buy Essentials Here :

सिगरेट-शराब छोड़ बदल गई राहुल राय की जिंदगी, ले रहे ऐसी डाइट

March 16, 2022 at 01:45PM
कारगिल में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के एक साल बाद अभिनेता राहुल रॉय ने अपनी बहन प्रियंका रॉय की तरफ से ऑर्गेनिक और हेल्दी फूड के कारण जल्दी स्वस्थ होने की बात शेयर की है। अपनी बहन को वे प्यार से हरी मां कहते हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि वे क्या खाते हैं'। अपनी बहन को टैग करते हुए और मौत के मुंह से वापस लाने के प्रयासों की सराहना करते हुए 56 वर्षीय एक्टर ने नियमित रूप से खाने की झलक शेयर की और कहा कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद जीने का मतलब है स्वस्थ रहने के लिए खाने में बहुत सर सावधानियां बरतना। वह कहते हैं कि मेरी बहन हरी मां- हर चीज का ख्याल रखती है। सबसे ज्यादा मेरे भोजन का। इसलिए मेरा दैनिक आहार जैविक और स्वस्थ हर चीज से भरा हुआ है। बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक तब होता है जब ब्लड वेसेल्स में रुकावट हो। हाई ब्लड प्रेशर, डिस्लिपिडेमिया , धूम्रपान, डायबिटीज मेलिटस, कार्डियोवैस्कुलर बीमारी, भारी मात्रा में शराब पीना और अधिक वजन होना स्ट्रोक का कारण बन सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी