Coronavirus: म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की मौत, कोरोना से भी हुए थे संक्रमित
June 01, 2020 at 10:49AM
Share and aware:Health127

बॉलिवुड लवर्स और यंग जनरेशन के नाम से अच्छी तरह परिचित है। मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई फिल्मों में हिट संगीत दिया है। फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने करियर की शुरुआत करनेवाले साजिद-वाजिद दोनों भाई हैं और लगातार हिट संगीत देकर यंगस्टर्स के चहेते बने रहे हैं... लेकिन अब प्रसिद्ध संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी के वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे। सूत्रों के मुताबिक, उनकी मृत्यु कोरोना इंफेक्शन के कारण हुई है। हालांकि वाजिद काफी समय से किडनी की बीमारी का इलाज करा रहे थे। लेकिन पिछले दिनों कोरोना की चपेट में भी आ गए थे। जानकारी के अनुसार, वाजिद कोरोना से तो ठीक हो गए थे लेकिन पिछले दिनों गले में इंफेक्शन के कारण हालत बिगड़ने पर उन्हें फिर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है कि उनकी किडनी बुरी तरह डैमेज हो चुकीं थी। हम एक्सपर्ट्स के आधार पर पहले भी आपको बता चुके हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण हमारी किडनी, लीवर और हार्ट पर बहुत बुरा असर डालता है। ऐसे में अगर पहले से ही इनसे जुड़ी कोई बीमारी हो तो कोरोना की चपेट में आने का खतरा भी बढ़ जाता है और बीमारी के गंभीर रूप ले लेने की आशंका भी। वाजिद खान के केस में भी ऐसा ही माना जा रहा है। कोरोना का किडनी पर असर -कोरोना वायरस इंसान के शरीर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले उसके रेस्पेरेट्री सिस्टम यानी की श्वसनतंत्र को बाधित करता है। इससे व्यक्ति को गले से जुड़ी समस्याओं के साथ ही सांस लेने में भी समस्या होने लगती है। -ऐसे में शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है, फेफड़ों पर अधिक दबाव पड़ने लगता है और इस सबके चलते अक्सर दम घुटने के कारण पेशंट की मौत हो जाती है। -इसके अतिरिक्त कोरोना किडनी को डैमेज करने का काम करता है। कोरोना व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करने के बाद बहुत तेजी के साथ अपनी कॉपीज बनाना शुरू करता है और पूरे शरीर में फैलकर सबसे पहले सबसे महत्वपूर्ण अंगों को अपनी चपेट में लेता है। -कोरोना किडनी में पहुंचकर उसके काम में बाधा डालता है। आपको पता होगा कि किडनी हमारे शरीर में एक प्राकृतिक फिल्टर के रूप में काम करती है। जो शरीर के अतिरिक्त और यूज्ड वॉटर के शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। इस वेस्ट वॉटर के साथ कई विषैले तत्व भी शरीर से बाहर निकलते हैं। -ये विषैले तत्व और गैसेज हमारे शरीर में पाचन और दूसरी क्रियाओं के समय उत्पन्न होते हैं। यदि इन्हें बाहर ना निकाला जाय तो हम ज्यादा समय जीवित नहीं रह सकते हैं। इन हानिकारक अव्यवों को शरीर से बाहर निकालने का काम किडनी करती है। -इसके साथ ही शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों को फूड फिल्टर कर उन्हें शरीर में अब्जॉर्व कराने के काम में भी हमारी किडनी सहायता करती हैं। जब कोरोना किडनी पर अटैक करता है तो इसके वर्क फ्लो को हानि पहुंचाता है।
Share and aware:Health127