Buy Essentials Here :

अपेंडिक्‍स का दर्द भगाने के घरेलू तरीके

May 28, 2020 at 04:18PM
जब अपेंडिक्‍स में सूजन आ जाए तो अपेंडिसाइटिस की समस्‍या पैदा हो जाती है। अपेंडिसाइटिस एक दीर्घकालिक स्थिति है जिसका अगर इलाज न किया जाए तो बहुत तेज दर्द हो सकता है। वैसे तो अपेंडिक्‍स का दर्द बहुत तेज होता है और इसे तुरंत इलाज की जरूरत होती है लेकिन फिर भी आप कुछ घरेलू तरीकों की मदद से गंभीर स्थिति पैदा होने से पहले ही अपेंडिक्‍स में सूजन को कम कर सकते हैं।

अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड होता है जिसमें दर्द निवारक और सूजन-रोधी गुण होते हैं। एक मुलायम कपड़ा लें और उसे दो चम्‍मच अरंडी के तेल में डुबोकर कुछ मिनटों के लिए प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं। दिन में दो बार ऐसा करें।

यह भी पढें :

पैरों में सूजन से छुटकारा पाने के घरेलू तरीके

इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं। एक गिलास गर्म पानी में

एप्‍पल साइडर विनेगर

डालकर घूंट-घूंट कर के पिएं। दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोज इसका सेवन करने से लाभ होगा।

यह भी पढें :

गर्मी में Hiccups से मुक्ति पाने के सॉलिड उपाय

छाछ पाचन में सुधार कर किसी भी तरह के संक्रमण से लड़ने के लिए प्रोबायेटिक बनाती है। दिन में एक बार एक लीटर छाछ जरूर पिएं। आप

छाछ

में

जीरा

,

अदरक

,

पुदीना

भी मिलाकर पी सकते हैं।

यह भी पढें :

इम्‍युनिटी बढ़ाने का रामबाण उपाय है ये आयुर्वेदिक औषधि

इसमें एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं। ये पाचन तंत्र को आराम देता है और अपेंडिसाइटिस के दर्द को कम करता है। ए‍क गिलास पानी में एक चम्‍मच

बेकिंग सोडा

मिलाकर तुरंत पी लें। जब भी दर्द हो इसका सेवन करें।

यह भी पढें :

लू और लूज मोशन से बचने के घरेलू तरीके

लहसुन में सूजन-रोधी और माइक्रोबियल-रोधी गुण होते हैं। इसके सूजन-रोधी गुण दर्द को कम कर सकते हैं जबकि माइक्रोबियल-रोधी तत्‍व हानिकारक बैक्‍टीरिया, फंगस, वायरस और परजीवियों को खत्‍म कर सकते हैं।

लहसुन

की एक-दो कलियां लें और उन्‍हें कूटकर पानी के साथ निगल लें।

यह भी पढें :

दिमाग के लिए टॉनिक का काम करती है शंखपुष्‍पी

ग्रीन टी में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं। इससे काफी हद तक दर्द से राहत मिल सकती है। एक कप गर्म पानी में

ग्रीन टी

का एग बैग डालें और कुछ मिनट बाद स्‍वदानुसार शहद डालकर मिक्‍स कर लें। गर्म ही इस चाय का सेवन करें। दिन में दो बार इसका सेवन करें।



Share and aware:Health127

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी