Buy Essentials Here :

वैक्सीन मिलने के बाद भी लम्बे समय तक रहेगा कोरोना, पढ़ें क्या कहती है स्टडी

May 29, 2020 at 12:53PM
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है की की वैक्सीन आने के बाद भी यह वायरस आने वाले कई सालों तक रह सकता है। ऐसा भी संभव है की वेक्सीन आने के बाद भी, यह वायरस HIV, चीकन पॉक्स की तरह एंडेमिक बन जाए। एक्सपर्ट्स का कहना है की कोरोना वायरस पर हो रहे तमाम शोध के बाद भी इससे जुडी कोई जानकारी एकदम पुख्ता रूप से सही नहीं कही जा सकती। हम सिर्फ इससे बचने के उपाय कर रहे हैं और कर सकते हैं, लेकिन जिस हिसाब से इसे लेकर असमंजस कायम है तो ऐसा संभव है की भविष्य में यह वायरस लम्बे समय तक रहे। लगातार प्रयासों की आवश्यकता फिलहाल, ऐसे 4 एंडेमिक कोरोनावायरस हैं जिनके कारण जुखाम होता है। कई विशेषज्ञों का मानना है की covid 19 इसमें पांचवा बन सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एक बायोलॉजिस्ट के अनुसार, वायरस यहां लम्बे समय तक रहने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी को खत्म करने के लिए लगातार प्रयासों की आवश्यकता है। इनके अनुसार, लोग इनसे पूछते हैं की ऐसी एक चीज बताएं जो हमें करनी है? इसका जवाब है की कोई एक चीज ऐसी है है जो हमें करनी है, बल्कि हमें योजना की जरूरत है, जिससे तरीके से अमल किया जाए। लंबे समय तक चलेंगे प्रयास वहीं, यूएस के साथ-साथ अधिकतर सभी देश कोरोना वायरस की वेक्सीन ढूंढ निकालने में लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है की वेक्सीन आने के बाद इस बीमारी का अंत हो जाएगा। हालांकि, ऐसा सिर्फ एक बार छोटी चेचक के दौरान हुआ है। उसमे भी दुनिया में दो दशक तक कई लोगों की जानें गई हैं। कई विशषज्ञों का मानना है की वेक्सीन से जुडी योजना 10 साल तक खीच सकती है। हो सकता है आने वाले समय में कोरोना का प्रभाव थोड़ा कम हो जाए और इससे लोगों को सिर्फ थोड़ा इन्फेक्शन हो। हालांकि, ऐसा होने में लंबा समय लग सकता है। लम्बे समय तक रहना होगा सतर्क ऐसा भी हो सकता है की वेक्सीन आने के शुरू के कुछ सालों में डिमांड बहुत ज्यादा हो और उस मुकाबले सप्लाई कम हो। इसी के साथ विशेषज्ञों का यह भी मानना है की लोगों को जल्दी निवारण चाहिए होता है। भले ही उनके घर में या जान-पहचान में भी किसी को यह वायरस हो, तब भी वह इसके लम्बे समय की योजना को साथ लेकर नहीं चल सकते। उदाहरण के लिए- जिन लोगों को तेज स्पीड से ड्राइव करना पसंद है, वो एक्सीडेंट के बाद कुछ समय के लिए तो धीरे ड्राइव कर लेंगे। लेकिन थोड़े समय बाद ही वो दोबारा तेज ड्राइविंग करने लगेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में हर किसी के किसी न किसी जानकर को कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड या मृत होने की सम्भावना है।


Share and aware:Health127

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी