अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने वाले इरफान खान को इस बीमारी के कारण कहना पड़ा अलविदा
April 29, 2020 at 12:54PM
Share and aware:Health127

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता () आज बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान को कल मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल की ICU में भर्ती कराया गया था। सिर्फ 54 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को छोड़ने वाले इरफान colon infection से पीड़ित थे। इरफान के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि उन्हें इस बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। क्या है कोलोन इंफेक्शन (colon infection) कोलोन को कोलाइटिस भी कहा जाता है, इसमें इंफेक्शन वायरस, बैक्टीरिया और पैरासाइट्स के कारण हो सकता है। यह इंफेक्शन होने के बाद संक्रमित व्यक्ति को दस्त और बुखार हो सकता है। क्यों होता है इंफेक्शन कोलाइटिस में इंफेक्शन की कई वजहें हो सकती हैं। कोलाइटिस इंफेक्शन दूषित पानी, खाद्य जनित बीमारियों या खराब स्वच्छता की वजह से हो सकता है। साफतौर पर कहा जाए तो खराब खान पान की वजह से यह इंफेक्शन होता है यानि कि आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके इसको होने से रोक सकते हैं। सूजन आंत्र रोग (आईबीडी) आईबीडी पुरानी बीमारी का एक समूह कहलाता है, जिसकी वजह से पाचन तंत्र में सूजन आती है। आईबीडी के ये दो प्रकार क्रोहन रोग और अल्सरेटिव कोलाइटिस हैं। इस्केमिक कोलाइटिस इस्केमिक कोलाइटिस तब होता है कोलोन के एक हिस्से में खून का दौड़ना कम हो जाता है। इससे पाचन तंत्र में कोशिकाओं को ऑक्सीजन प्राप्त होने में रुकावट पैदा होती है। एलर्जी से रिएक्शन एलर्जिक कोलाइटिस अधिकतर बच्चों में पाया जाता है। करीब 2 से 3 प्रतिशत शिशुओं इससे प्रभावित होते हैं। इसकी वजह से एक बच्चा चिड़चिड़ा हो सकता है उसे मरोड़ हो सकती है और उसके मल में खून आ सकता है। माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस लिम्फोसाइटों में वृद्धि के कारण होता है। माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस को सिर्फ माइक्रोस्कोप के जरिए देखा जा सकता है। माइक्रोस्कोपिक कोलाइटिस की वजह तो ठीक से पता नहीं है, लेकिन रिसर्चर के अनुसार यह कुछ दवाओं से हो सकता है, इंफेक्शन से हो सकता है और यह जेनेटिक्स भी हो सकता है। कोलोन इंफेक्शन के लक्षण कोलोन इंफेक्शन के कई कारण हो सकते हैं। जैसे संक्रमण के कारण अलग-अलग होते हैं और इसके लक्षण भी अलग हो सकते हैं। - दस्त आना या खून के साथ दस्त आना - पेट में दर्द और ऐंठन - बुखार - जी मिचलाना - सूजन - वजन घटना - थकान इलाज अगर इलाज की बात की जाए तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस प्रकार का कोलाइटिस हुआ है। अगर यह किसी फूड या दवा के कारण एलर्जी से हुआ है तो आपको डॉक्टर इसके लिए उस फूड और दवा का सेवन करने से मना कर सकते हैं। कई प्रकार से कोलाइटिस दवाईओं और खान-पान में बदलाव से ठीक हो जाते हैं। इसको ठीक करने से लिए सबसे पहले पेट की सूजन के लिए उपचार किया जाता है, जिससे यह हो रही है। इसके इलाज के लिए एंटी-इंफ्लामेटरी दवाएं, एंटीबायोटिक्स, सप्लीमेंट्स और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ICU में एक दिन पहले हुए थे भर्ती 28 अप्रैल को ही इरफान खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ICU में भर्ती कर लिया गया. जैसा की सभी को पता है इरफान खान 2 साल से न्यूरोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे। उनकी हाल ही में आई फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर से पहले उन्होंने कहा था कि इंसान को ऐसे हालात में पॉजिटिव रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मेरा इंतजार करना’।
Share and aware:Health127