डेंटिस्ट के बचेंगे पूरे 5000 रुपये! जिद्दी टार्टर छुड़ाएगा ₹10 का पाउडर, पीले दांत होंगे सफेद
August 24, 2023 at 10:41AM
बहुत से लोग अपने पीले दांतों की वजह से परेशान रहते हैं। जाहिर है पीले दांत सिर्फ आपके लिए मौखिक समस्या की वजह नहीं बनते बल्कि कई बार आपके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन सकते हैं। दरअसल दांतों पर पीली परत तब जमती है जब आप खाने-पीने के बाद कुल्ला नहीं करते हैं या रोजान दो बार ब्रश नहीं करते हैं। इस पीली परत को प्लेक के नाम से जाना जाता है और जब यह मजबूत हो जाती है, तो यह टार्टर का रूप ले लेती है। टार्टर दांतों की जड़ों में मसूड़ों के नीचे घुसने लगता है। दांत-मसूड़ों में टार्टर की मात्रा बढ़ने से दांतों को सिर्फ पीला नहीं करता बल्कि उन्हें कमजोर, बदबूदार और इन्फेक्शन पैदा कर सकता है। दांतों को सफेद करने के उपाय में आप कुछ घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपको डेंटिस्ट के पास जाकर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। नॉएडा के ई-260 सेक्टर 27 स्थित 'कपिल त्यागी आयुर्वेद क्लिनिक' के डायरेक्टर कपिल त्यागी आपको पीले दांतों को सफेद करने के पाउडर बता रहे हैं, जिसे आप कम खर्चे में अपने घर में ही बना सकते हैं।
Share and aware:Health Facts
बहुत से लोग अपने पीले दांतों की वजह से परेशान रहते हैं। जाहिर है पीले दांत सिर्फ आपके लिए मौखिक समस्या की वजह नहीं बनते बल्कि कई बार आपके लिए शर्मिंदगी का कारण भी बन सकते हैं। दरअसल दांतों पर पीली परत तब जमती है जब आप खाने-पीने के बाद कुल्ला नहीं करते हैं या रोजान दो बार ब्रश नहीं करते हैं। इस पीली परत को प्लेक के नाम से जाना जाता है और जब यह मजबूत हो जाती है, तो यह टार्टर का रूप ले लेती है। टार्टर दांतों की जड़ों में मसूड़ों के नीचे घुसने लगता है। दांत-मसूड़ों में टार्टर की मात्रा बढ़ने से दांतों को सिर्फ पीला नहीं करता बल्कि उन्हें कमजोर, बदबूदार और इन्फेक्शन पैदा कर सकता है। दांतों को सफेद करने के उपाय में आप कुछ घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपको डेंटिस्ट के पास जाकर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। नॉएडा के ई-260 सेक्टर 27 स्थित 'कपिल त्यागी आयुर्वेद क्लिनिक' के डायरेक्टर कपिल त्यागी आपको पीले दांतों को सफेद करने के पाउडर बता रहे हैं, जिसे आप कम खर्चे में अपने घर में ही बना सकते हैं।
Share and aware:Health Facts