Buy Essentials Here :

नई घतक बमर GBS न मचई तबह शरर क मर रह लकव 3 लकषण क न कर इगनर

July 11, 2023 at 04:43PM
दक्षिणी अमरीका महाद्वीप में स्थित पेरू देश में इन दिनों एक अजीब बीमारी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barré syndrome) या जीबीएस (GBS) से हाहाकार मचा हुआ है। बीमारी की चपेट में आने वाले रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए देश में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की गई है। हेल्थ इमरजेंसी 90 दिनों तक जारी रहेगी क्योंकि इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछले महीने तक इस बीमारी के 200 के करीब मामले आ चुके हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। जीबीएस एक न्यूरोलॉजिकल यानी तंत्रिका संबंधी बीमारी है जिसमें इम्यून सिस्टम गलती से तंत्रिकाओं पर हमला करना शुरू कर देता है। यही वजह है कि इससे पीड़ित बहुत से मरीजों को लकवा (Paralysis) मार जाता है। आपको याद होगा कि कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स में इस बीमारी का जिक्र हुआ था। चलिए जानते हैं कि यह बीमारी क्या है और अचानक इसके मामले क्यों बढ़ने लगे हैं और इमरजेंसी लगाने की क्यों जरूरत पड़ गई है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी