दूसरे की प्लेट से खाना क्यों न खाएं? Dr. ने कहा- क्योंकि प्यार नहीं...
July 28, 2023 at 11:35AM
हम लोग अक्सर अपने दोस्तों, परिवार वालों या फिर बच्चों तक का जूठा खा लेते हैं। कई बार तो देखा गया है कि बच्चे अपने घर के किसी सदस्य के साथ बैठ जाते हैं और उन्ही की थाली से खाना खाने लग जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि जूठा खाने से आपस में प्यार बढ़ता है।मगर क्या आप जानते हैं कि जूठा खाने से प्यार बढ़े चाहे नहीं, मगर स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव तो जरूर पड़ता है। इस बारे में हैदराबाद के CARE Hospitals, Dr. M V Ramya Kumar जो कि एमर्जेंसी मेडिसिन में कसल्टेंट हैं, उन्होंने बताया कि एक ही थाली में खाना खाने से जुड़ाव और आपसी प्रेम तो बढ़ता है, लेकिन ऐसा करने से आपके शरीर में कई सारी बीमारियों के लिए भी दरवाजा खुल जाता है। चलिए यहां जानते हैं हमें किसी का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए और अगर खा भी रहे हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Share and aware:Health Facts
हम लोग अक्सर अपने दोस्तों, परिवार वालों या फिर बच्चों तक का जूठा खा लेते हैं। कई बार तो देखा गया है कि बच्चे अपने घर के किसी सदस्य के साथ बैठ जाते हैं और उन्ही की थाली से खाना खाने लग जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि जूठा खाने से आपस में प्यार बढ़ता है।मगर क्या आप जानते हैं कि जूठा खाने से प्यार बढ़े चाहे नहीं, मगर स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव तो जरूर पड़ता है। इस बारे में हैदराबाद के CARE Hospitals, Dr. M V Ramya Kumar जो कि एमर्जेंसी मेडिसिन में कसल्टेंट हैं, उन्होंने बताया कि एक ही थाली में खाना खाने से जुड़ाव और आपसी प्रेम तो बढ़ता है, लेकिन ऐसा करने से आपके शरीर में कई सारी बीमारियों के लिए भी दरवाजा खुल जाता है। चलिए यहां जानते हैं हमें किसी का जूठा क्यों नहीं खाना चाहिए और अगर खा भी रहे हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Share and aware:Health Facts