मानसून में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, Dengue Fever के ये 6 लक्षण दिखते ही जाएं अस्पताल
July 13, 2023 at 03:15PM
मानसून का मौसम जारी है और दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। राजधानी की नदी, नाले और सड़कें पानी से जलमग्न हैं। यमुना नदी में पानी उफान पर है जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। अधिक जमा पानी जमा होने से डेंगू जैसी कई मच्छर जनित बीमारियों के मामलों की संख्या बढ़ गई है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 8 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 136 मामले दर्ज किए गए हैं।डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो एडीज एजिप्टी नामक एक विशेष मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू दो तरह का होता है एक है क्लासिकल डेंगू बुखार, जिसे 'हड्डी तोड़' बुखार भी कहा जाता है और दूसरा है डेंगू हेमरेजिक फीवर (डीएचएफ) जो जानलेवा है। डेंगू के संक्रमित मादा मच्छर दिन के समय (सुबह से शाम तक) घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं डेंगू के क्या लक्षण हैं और आपको इससे निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।
Share and aware:Health Facts
मानसून का मौसम जारी है और दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। राजधानी की नदी, नाले और सड़कें पानी से जलमग्न हैं। यमुना नदी में पानी उफान पर है जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। अधिक जमा पानी जमा होने से डेंगू जैसी कई मच्छर जनित बीमारियों के मामलों की संख्या बढ़ गई है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 8 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 136 मामले दर्ज किए गए हैं।डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो एडीज एजिप्टी नामक एक विशेष मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू दो तरह का होता है एक है क्लासिकल डेंगू बुखार, जिसे 'हड्डी तोड़' बुखार भी कहा जाता है और दूसरा है डेंगू हेमरेजिक फीवर (डीएचएफ) जो जानलेवा है। डेंगू के संक्रमित मादा मच्छर दिन के समय (सुबह से शाम तक) घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। चलिए जानते हैं डेंगू के क्या लक्षण हैं और आपको इससे निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए।
Share and aware:Health Facts