मच्छरों के काटने से फैल रही अजीब बीमारी, हाथी जैसे मोटे हो जाएंगे आपके पांव
July 27, 2023 at 04:20PM
मानसून का मौसम जारी है और इन दिनों मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। इनसे हटकर एक और गंभीर बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी का नाम लिम्फैटिक फाइलेरियासिस (या एलिफेंटियासिस) (Lymphatic Filariasis (or elephantiasis) है। फाइलेरिया एक दर्दनाक बीमारी है, जो एक परजीवी रोग है और नेमाटोड (राउंडवॉर्म) नामक सूक्ष्म, धागे जैसे कृमियों के कारण होता है। इसमें मरीज के अंग फूलकर काफी मोटे हो जाते हैं और यही वजह है कि इसे आम भाषा में हाथी पांव की बीमारी कहा जाता है। लंबे समय तक इसकी चपेट में आने से विकलांगता का खतरा होता है।
Share and aware:Health Facts
मानसून का मौसम जारी है और इन दिनों मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। इनसे हटकर एक और गंभीर बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। इस बीमारी का नाम लिम्फैटिक फाइलेरियासिस (या एलिफेंटियासिस) (Lymphatic Filariasis (or elephantiasis) है। फाइलेरिया एक दर्दनाक बीमारी है, जो एक परजीवी रोग है और नेमाटोड (राउंडवॉर्म) नामक सूक्ष्म, धागे जैसे कृमियों के कारण होता है। इसमें मरीज के अंग फूलकर काफी मोटे हो जाते हैं और यही वजह है कि इसे आम भाषा में हाथी पांव की बीमारी कहा जाता है। लंबे समय तक इसकी चपेट में आने से विकलांगता का खतरा होता है।
Share and aware:Health Facts