नहीं जा रहा माथे का दर्द-बुखार तो दिमाग चाट चुका है कीड़ा, यहां से आती है ये बीमारी
July 24, 2023 at 12:05PM
अमेरिका में एक 2 साल के बच्चे की इंफेक्शन से जान चली गई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शिशु को दिमाग खाने वाला अमीबा का संक्रमण था। इस बीमारी से बचाना डॉक्टरों के लिए भी काफी मुश्किल काम है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह ब्रेन इंफेक्शन आसानी से पहचान में नहीं आता।ब्रेन ईटिंग अमीबा क्या है? यह प्राइमरी अमेबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस की बीमारी है, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को खराब कर देती है। सीडीसी (ref.) के मुताबिक, यह दुर्लभ बीमारी नेगलेरिया फाउलेरी अमीबा के कारण होती है। यह इतना छोटा होता है कि नंगी आंखों से दिखाई नहीं देता।
Share and aware:Health Facts
अमेरिका में एक 2 साल के बच्चे की इंफेक्शन से जान चली गई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शिशु को दिमाग खाने वाला अमीबा का संक्रमण था। इस बीमारी से बचाना डॉक्टरों के लिए भी काफी मुश्किल काम है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह ब्रेन इंफेक्शन आसानी से पहचान में नहीं आता।ब्रेन ईटिंग अमीबा क्या है? यह प्राइमरी अमेबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस की बीमारी है, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को खराब कर देती है। सीडीसी (ref.) के मुताबिक, यह दुर्लभ बीमारी नेगलेरिया फाउलेरी अमीबा के कारण होती है। यह इतना छोटा होता है कि नंगी आंखों से दिखाई नहीं देता।
Share and aware:Health Facts