एयरपोर्ट और होटलों में बैन है ये फल, आती है सड़े हुए अंडे और नाले जैसी बदबू
July 17, 2023 at 02:22PM
डूरियन (Durian) एक कटीला और देखने में बिल्कुल कटहल की ही तरह लगता है। डूरियन नाम 'डूरी' से आया है, जिसका अर्थ है 'कांटा'। यह फल दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में काफी पॉपुलर है, खासकर मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड आदि। यहां इसे 'फलों का राजा' कहा जाता है। डूरियन में अन्य फलों की तुलना में बहुत अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं, हालांकि, इसकी तेज़ गंध के कारण लोग इससे दूर भागते हैं। इसकी गंध सड़े हुए अंडों के समान होती है और ऐसा सल्फर यौगिकों के कारण होती है जो फल में प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि इस फल को कई हवाई अड्डों और रेस्ट्रांट में बैन कर दिया गया है। चलिए आज हम आपको कटहल की तरह दिखाई देने वाले इस फल के बारे में बताते हैं जो काफी हेल्दी माना गया है।
Share and aware:Health Facts
डूरियन (Durian) एक कटीला और देखने में बिल्कुल कटहल की ही तरह लगता है। डूरियन नाम 'डूरी' से आया है, जिसका अर्थ है 'कांटा'। यह फल दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में काफी पॉपुलर है, खासकर मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड आदि। यहां इसे 'फलों का राजा' कहा जाता है। डूरियन में अन्य फलों की तुलना में बहुत अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं, हालांकि, इसकी तेज़ गंध के कारण लोग इससे दूर भागते हैं। इसकी गंध सड़े हुए अंडों के समान होती है और ऐसा सल्फर यौगिकों के कारण होती है जो फल में प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि इस फल को कई हवाई अड्डों और रेस्ट्रांट में बैन कर दिया गया है। चलिए आज हम आपको कटहल की तरह दिखाई देने वाले इस फल के बारे में बताते हैं जो काफी हेल्दी माना गया है।
Share and aware:Health Facts