Buy Essentials Here :

बढ़त आबद क रकन क गरट ह यह तरक कय आप टरई करग?

July 11, 2023 at 09:03AM
हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। विश्व की जनसंख्या प्रति मिनट बढ़ रही है। जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ इससे जुड़ी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। 1।426 अरब की जनसंख्या के साथ भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसके बाद चीन और अमेरिका का नंबर आता है। भारत जनसंख्या के मामले में हाल ही में चीन को पछाड़कर नंबर एक स्थान पर पहुंचा है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अधिक जनसंख्या का मतलब है भोजन, पानी, आवास, ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, परिवहन और रोजाना की बहुत सी जरूरतों में कमी होना। दुनिया में सीमित संसाधन हैं और आब्दी तेजी से बढ़ रही है। बेहतर और स्वस्थ जीवन के लिए इस पर काबू पाना जरूरी है। जनसंख्या पर कंट्रोल करने के लिए समय-समय पर कई नियम और उपायों पर काम किया गया है लेकिन किसी से भी बात नहीं बनी है। इनमें एक उपाय नसबंदी (Vasectomy) भी है। ऐसा माना जाता है कि यह एक कारगर उपाय है लेकिन सभी लोग इससे बचना चाहते हैं। चलिए जानते हैं कि यह मेडिकल उपाय क्या है और क्या वाकई यह जनसंख्या पर काबू पाने का एक बढ़िया उपाय है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी