बिना जिम कम होगा वजन, मसल्स में भरेगा प्रोटीन, नाश्ते में खाएं ये 5 चीजें
July 28, 2023 at 04:13PM
वजन कम करने में जितना बड़ा रोल एक्सरसाइज का होता है, उससे कहीं बड़ा रोल डाइट का होता है। आप क्या खाते-पीते हैं, इससे आपके वजन बढ़ने या कम करने पर सीधा प्रभाव पड़ता है। वजन कम करने के लिए तमाम तरह के डाइट प्लान और फूड्स हैं। इन सबसे हटकर आप अपनी डाइट में मल्टीग्रेन फूड्स शामिल कर सकते हैं। फैट टू स्लिम की डायरेक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट एंड डाइटीशियन शिखा अग्रवाल शर्मा के अनुसार, मल्टीग्रेन मतलब बहुत सारे अनाजों का मिश्रण। इसमें रागी, ज्वार, बाजरा और कुट्टू जैसे अनाज आते हैं। इनमें फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों की मात्रा भी ज्यादा होती है। वजन कम करने के लिए क्या खाएं? शिखा ने बताया कि आपको अपनी डाइट में मल्टीग्रेन से बनी विभिन्न चीजें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। कुछ डिश हैं जिन्हें आप आसानी से अपनी घर में बना सकते हैं।
Share and aware:Health Facts
वजन कम करने में जितना बड़ा रोल एक्सरसाइज का होता है, उससे कहीं बड़ा रोल डाइट का होता है। आप क्या खाते-पीते हैं, इससे आपके वजन बढ़ने या कम करने पर सीधा प्रभाव पड़ता है। वजन कम करने के लिए तमाम तरह के डाइट प्लान और फूड्स हैं। इन सबसे हटकर आप अपनी डाइट में मल्टीग्रेन फूड्स शामिल कर सकते हैं। फैट टू स्लिम की डायरेक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट एंड डाइटीशियन शिखा अग्रवाल शर्मा के अनुसार, मल्टीग्रेन मतलब बहुत सारे अनाजों का मिश्रण। इसमें रागी, ज्वार, बाजरा और कुट्टू जैसे अनाज आते हैं। इनमें फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों की मात्रा भी ज्यादा होती है। वजन कम करने के लिए क्या खाएं? शिखा ने बताया कि आपको अपनी डाइट में मल्टीग्रेन से बनी विभिन्न चीजें अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। कुछ डिश हैं जिन्हें आप आसानी से अपनी घर में बना सकते हैं।
Share and aware:Health Facts