Buy Essentials Here :

बारिश में चाय पीने का अलग ही मजा, मगर न करें ये 5 गलती, पेट में बनेगा भयंकर तेजाब

July 18, 2023 at 03:26PM
मानसून का मौसम जारी है और बारिश में सबसे ज्यादा आनंद जिस काम में आता है, वो है गर्मागर्म चाय पीना। घरों की खिड़की खोलकर बरसात की बूंदों को निहारते हुए गर्म चाय की चुस्की लेना भला किसे पसंद नहीं होगा। कुछ लोग तो ऐसे मौसम में कई-कई कप चाय पी जाते हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ज्यादा चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। Detoxpri की फाउंडर एंड होलिस्टिक न्यूट्रिशनिस्ट प्रियांशी भटनागर के अनुसार, जिस तरह हर चीज की लत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, उसी तरह यह नियम चाय पर भी लागू होता है। सिर्फ ज्यादा चाय पीना ही नहीं बल्कि चाय बनाते समय भी लोग कुछ गलती कर देते हैं, जो पेट और आंतों के स्वास्थ्य को बदहाल कर सकती हैं। जानिए इस मौसम में आपको चाय पीते समय किन-किन गलतियों से बचना चाहिए।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी