Buy Essentials Here :

दाल के साथ मिलाकर खाएं ये 3 चीज, चिकन-मटन हो जाएगा फेल, मिलेगा ज्यादा प्रोटीन

July 26, 2023 at 06:14PM
आजकल लोग बॉडी बनाने के लिए कई तरह के सप्लीमेंट और दवा ले रहे हैं। लेकिन इनकी मदद से बनाई गई बॉडी टिकाऊ नहीं होती है। जबकि देसी चीजों से बना शरीर जीवनभर तगड़ा रहता है। इन लोगों को बुढ़ापे में भी हट्टा-कट्टा देखा जा सकता है।शरीर बनाने के लिए प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। यह मसल्स को रिपेयर और बढ़ने में मदद करता है। यह मैक्रोन्यूट्रिएंट मजबूत हड्डियों के लिए भी जरूरी है। लेकिन यह ज्यादातर चिकन-मटन जैसी चीजों में होता है, जिसे शाकाहारी लोग नहीं खा पाते हैं।फिटनेस कोच मुकेश गहलोत ने बताया कि डेयरी प्रॉडक्ट, सोया प्रॉडक्ट, दालें, मशरूम, मूंगफली में भी भरपूर प्रोटीन होता है। अगर आप दाल के साथ 3 चीजें मिलाकर खाते हैं तो दिनभर का जरूरी प्रोटीन पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस चीज को कितनी मात्रा में खाना है?

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी