Buy Essentials Here :

इंसान है या भीम! पलक झपकते लगा डाले 3,249 Push ups, ताकत का राज हैं 4 चीज

July 15, 2023 at 03:01PM
शरीर को मजबूत बनाने के लिए बॉडीवेट एक्सरसाइज असरदार साबित होती हैं। इस वर्कआउट में पुश अप्स आपकी चेस्ट, ट्राइसेप्स, पेट, शोल्डर को मस्कुलर बनाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, बड़े से बड़ा बॉडी बिल्डर एक सेशन में 100 से 200 पुश अप ही लगा सकता है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई एथलीट डेनियल स्कैली ने एक घंटे में लगातार 3,249 पुश अप लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसे पलक झपकते ही कहना गलत नहीं होगा।​गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वीडयो के अनुसार, 2022 के अंत तक भी ये रिकॉर्ड डेनियल के पास था, जिसमें उन्होंने 3,182 रैप्स लगाए थे। लेकिन हमवतन एथलीट Lucas Helmke ने 3,206 पुश अप्स लगाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था। Daniel Scalli ने 17 जून 2023 को वापिस ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेनियल के इंस्टा अकाउंट से पता चलता है कि उनके पास सबसे लंबा एब्डोमिनल प्लैंक करने और एक घंटे में सबसे ज्यादा चेस्ट टू फ्लोर बर्पीज करने का गिनीज रिकॉर्ड भी है।(Pic Credit: Instagram/daniel_scalii)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी