लीवर में चर्बी भरकर मोटा कर देती हैं ये 2 गंदी आदतें, नहीं सुधरे तो कभी नहीं पचेगा खाना
July 27, 2023 at 08:53AM
फैटी लीवर (Fatty liver) एक गंभीर समस्या है। इसे मेडिकल भाषा में हेपेटिक स्टीटोसिस ( Hepatic Steatosis) के रूप में जाना जाता है। इस बीमारी में लीवर की कोशिकाओं में फैट जम जाता है, जिससे उसमें सूजन आ जाती है। पिछले कुछ सालों में फैटी लीवर के मामले तेजी से बढ़े हैं। लीवर में थोड़ी मात्रा में फैट होता ही है लेकिन जब फैट की मात्रा आपके लीवर के वजन से 5% से 10% तक पहुंच जाती है, तो यह समस्या होती है।ज्यादातर मामलों में फैटी लीवर रोग कोई गंभीर समस्या पैदा नहीं करता है लेकिन गंभीर मामलों में इससे लीवर का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होता है। इससे लीवर में सूजन आ जाती है, जो उसके टिश्यू डैमेज हो जाते हैं। फैटी लीवर की बीमारी दो तरह की होती है। एक है अल्कोहल-फैटी लीवर डिजीज जोकि शराब के अधिक सेवन से होती है और दूसरी है नॉन-अल्कोहल फैटी लीवर डिजीज जोकि मोटापा या डायबिटीज आदि के कारण हो सकती है। चलिए जानते हैं कि शराब के अलावा फैटी लीवर डिजीज के और क्या-क्या कारण हो सकते हैं।
Share and aware:Health Facts
फैटी लीवर (Fatty liver) एक गंभीर समस्या है। इसे मेडिकल भाषा में हेपेटिक स्टीटोसिस ( Hepatic Steatosis) के रूप में जाना जाता है। इस बीमारी में लीवर की कोशिकाओं में फैट जम जाता है, जिससे उसमें सूजन आ जाती है। पिछले कुछ सालों में फैटी लीवर के मामले तेजी से बढ़े हैं। लीवर में थोड़ी मात्रा में फैट होता ही है लेकिन जब फैट की मात्रा आपके लीवर के वजन से 5% से 10% तक पहुंच जाती है, तो यह समस्या होती है।ज्यादातर मामलों में फैटी लीवर रोग कोई गंभीर समस्या पैदा नहीं करता है लेकिन गंभीर मामलों में इससे लीवर का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होता है। इससे लीवर में सूजन आ जाती है, जो उसके टिश्यू डैमेज हो जाते हैं। फैटी लीवर की बीमारी दो तरह की होती है। एक है अल्कोहल-फैटी लीवर डिजीज जोकि शराब के अधिक सेवन से होती है और दूसरी है नॉन-अल्कोहल फैटी लीवर डिजीज जोकि मोटापा या डायबिटीज आदि के कारण हो सकती है। चलिए जानते हैं कि शराब के अलावा फैटी लीवर डिजीज के और क्या-क्या कारण हो सकते हैं।
Share and aware:Health Facts