Buy Essentials Here :

गर्मी में घातक हो सकता है अस्थमा, सांस की नली-फेफड़ों को आराम देंगे Dr. के 10 उपाय

June 12, 2023 at 12:24PM
मौसमी अस्थमा एक तरह का एलर्जिक अस्थमा होता है, जिसमें अस्थमा के लक्षण कुछ एलर्जन की वजह से बढ़ जाते हैं। ये एलर्जन मुख्यतः बदलते मौसम में सामने आते हैं। इन मौसमी एलर्जन में मॉनसून और अत्यधिक आर्द्रता वाले मौसम में तापमान का बदलना, गर्मियों में धूप के कारण बढ़ा हुआ प्रदूषण या ठंडी और रूखी हवा शामिल हैं, जो सांस की नली को ड्राई कर उसमें जलन पैदा कर सकती है। अस्थमा पीड़ितों पर बदलते मौसम का क्या असर होता है? नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सपना ठाकुर राणा के अनुसार, जब मौसम में परिवर्तन होता है तो ये एलर्जन उत्पन्न होते हैं, और वातावरण में उनकी संख्या बढ़ जाती है, जिसके कारण हमारे शरीर को उनके लिए ढलना पड़ता है। लेकिन अस्थमा पीड़ितों की स्थिति इससे बिगड़ सकती है, और उन्हें सांस लेना मुश्किल हो सकता है। डॉक्टर बता रही हैं कि मौसमी अस्थमा के होता है, इसके क्या लक्षण हैं और इससे बचने के लिए आप क्या कदम उठा सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी