Buy Essentials Here :

बहद करमत ह य हर पतत कलसटरल-यरक एसड क कर दग सफय

June 19, 2023 at 08:50AM
आयुर्वेद में तुलसी को जड़ी बूटियों की रानी कहा जाता है। इसे लगभग सभी भारतीय घरों में उगाया और पूजा जाता है। तुलसी की मान्यता सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है बल्कि इससे सेहत को कई फायदे होते हैं। तुलसी एडाप्टोजेन और स्ट्रेसबस्टर के रूप में काम करती है और यह कैंसर तक के इलाज में प्रभावी है। अगर बात करें तुलसी के फायदों और पोषक तत्वों की तो इसमें विटामिन ए और सी, कैल्शियम, जिंक, आयरन, क्लोरोफिल आदि पाए जाते हैं, जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। आयुर्वेद में तुलसी के हरे पत्तों का इस्तेमाल ब्रोंकाइटिस, मलेरिया, दस्त, मतली और उल्टी, एक्जिमा, पेट के अल्सर और आंखों की बीमारियों, पेट के कीड़ों को साफ करने आदि में किया जाता है। आयुर्वेद डॉक्टर दीक्षा भावसार आपको तुलसी के फायदे बता रही हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी