इन 2 बीमारी से 'Mahabharat के शकुनि मामा' का निधन, ये लक्षण हैं साइलेंट किलर
June 05, 2023 at 02:05PM
Shakuni Mama in Old Mahabharat: अबतक टीवी पर महाभारत के ना जाने कितने शो आ चुके हैं, लेकिन बी. आर. चोपड़ा के महाभारत सीरियल जैसी छाप कोई नहीं छोड़ पाया। इसमें शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल ने तो लोकप्रियता के सारे पैमाने तोड़ दिए थे। लेकिन ये दिग्गज अभिनेता आज 5 जून 2023 को हमें अलविदा कह गए।न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट (ref.) में गुफी पेंटल के छोटे भाई के हवाले से बताया गया है कि 78 वर्षीय दिग्गज अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 31 मई को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उन्हें दिल और किडनी की बीमारी बताई जा रही है।(Photo Credit: Instagram/gufi.paintal)
Share and aware:Health Facts
Shakuni Mama in Old Mahabharat: अबतक टीवी पर महाभारत के ना जाने कितने शो आ चुके हैं, लेकिन बी. आर. चोपड़ा के महाभारत सीरियल जैसी छाप कोई नहीं छोड़ पाया। इसमें शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल ने तो लोकप्रियता के सारे पैमाने तोड़ दिए थे। लेकिन ये दिग्गज अभिनेता आज 5 जून 2023 को हमें अलविदा कह गए।न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट (ref.) में गुफी पेंटल के छोटे भाई के हवाले से बताया गया है कि 78 वर्षीय दिग्गज अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 31 मई को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उन्हें दिल और किडनी की बीमारी बताई जा रही है।(Photo Credit: Instagram/gufi.paintal)
Share and aware:Health Facts