Buy Essentials Here :

​ये सच्‍चाई जानने के बाद रेस्टोरेंट में कभी नहीं खाएंगे Tandoori Roti

May 19, 2023 at 04:27PM
जब भी हम बाहर रेस्‍टोरेंट में बाहर खाना खाने जाते हैं, हमारा मन होता है कि तंदूरी रोटी खाएं। तंदूरी रोटी होटल में खाई जाने वाली सबसे पॉपुलर डिशेज में से एक है। खाना खाने आए 90 प्रतिशत लोग इसे ही ऑर्डर करते हैं। दरअसल, तंदूरी रोटी रोटी का ही एक रूप है। बस इसमें कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत ज्‍यादा होती है, लेकिन खाने में बड़ी ही स्‍वादिष्‍ट लगती है। चाहे कोई त्‍योहार या फिर शादी-पार्टी हो, कढ़ाई पनीर, दाल, करी आदि के साथ तंदूरी रोटी एकदम फिट बैठती है। इस रोटी को आमतौर पर तंदूर में सेंका जाता है। आपने देखा होगा कि गर्मा गर्म इस रोटी से कोयले की गंध आती है, इसी कारण लोग इसे बड़े चाव के साथ खाते हैं। पर क्‍या आप जानते हैं कि रेस्‍टोरेंट की तंदूरी रोटी आपकी सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक है। अगर आप भी तंदूरी रोटी खाने के शौकीन हैं, तो हम बता रहे हैं कि तंदूरी रोटी खाने से कौन कौन सी समस्‍याएं हो सकती हैं। (Image: freepik)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी