दांतों में कीड़े और सड़न से भी होता है Oral Cancer, डॉक्टर बोले- ना करें ये काम
May 25, 2023 at 01:01PM
दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए फ्लॉसिंग और ब्रशिंग अच्छे तरीके हैं। ब्रशिंग के बारे में हम सभी जानते हैं और फ्लॉसिंग डेली डेंटल हाइजीन रूटीन का पहला कदम है। यह उन जगहों से फूड पार्टिकल्स को निकालने में मदद करता है, जहां हमारा हाथ भी नहीं पहुंच पाता। बता दें कि ब्रशिंग और फ्लॉसिंग सुंदर मुस्कान और ताजा सांस के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि इससे आपके शरीर को कई फायदे होते हैं। कई शोध से पता चला है कि अच्छा ओरल हाइजीन कैंसर और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। क्लोव डेंटल केयर के चीफ क्लीनिकल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विमल अरोड़ा के अनुसार, 'स्वस्थ मुंह समग्र स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। लापरवाही बरतने पर मसूड़ों की बीमारी और खराब ओरल हाइजीन कैंसर और डायबिटीज का जोखिम बढ़ाते हैं। ऐसे में अच्छी ओरल हाइजीन को अपनाने से इन बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है।'
Share and aware:Health Facts
दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए फ्लॉसिंग और ब्रशिंग अच्छे तरीके हैं। ब्रशिंग के बारे में हम सभी जानते हैं और फ्लॉसिंग डेली डेंटल हाइजीन रूटीन का पहला कदम है। यह उन जगहों से फूड पार्टिकल्स को निकालने में मदद करता है, जहां हमारा हाथ भी नहीं पहुंच पाता। बता दें कि ब्रशिंग और फ्लॉसिंग सुंदर मुस्कान और ताजा सांस के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि इससे आपके शरीर को कई फायदे होते हैं। कई शोध से पता चला है कि अच्छा ओरल हाइजीन कैंसर और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। क्लोव डेंटल केयर के चीफ क्लीनिकल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विमल अरोड़ा के अनुसार, 'स्वस्थ मुंह समग्र स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। लापरवाही बरतने पर मसूड़ों की बीमारी और खराब ओरल हाइजीन कैंसर और डायबिटीज का जोखिम बढ़ाते हैं। ऐसे में अच्छी ओरल हाइजीन को अपनाने से इन बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है।'
Share and aware:Health Facts