Buy Essentials Here :

दवा की नहीं जरूरत, बड़ी से बड़ी Kidney Stone को गला देगी ये दाल

May 27, 2023 at 08:47AM
भारत में किडनी स्टोन डिजीज (केएसडी) आम बात है। लगभग 12 प्रतिशत जनसंख्या में स्टोन बनने का डर ज्यादा होता है। इनमें से आधे मामलों में किडनी को नुकसान भी पहुंचता है। किडनी स्टोन के कारण बहुत तेज दर्द सहन करना पड़ता है, जिससे लाइफ की क्वॉलिटी प्रभावित होती है। इसका इलाज कराने में लापरवाही से परेशानियां और बढ़ सकती हैं, जैसे - इन्फेक्शन, यूरेटर में रुकावट, खून बहना आदि। कर्मा आयुर्वेदा के फाउंडर-डायरेक्टर डॉ. पुनीत के अनुसार, हमेशा की तरह इस मामले में भी बचाव इलाज से बेहतर रहता है। इसलिए, लोगों को किडनी स्टोन के खतरों को शुरुआत में ही कम करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए। आयुर्वेद के घरेलू नुस्खों की मदद से यह काम प्राकृतिक रूप से किया जा सकता है।चूंकि किडनी स्टोन का असर हर उम्र के लोगों पर पड़ता है, इसलिए उन्हें रोकने के लिए बचाव के कदम उठाए जाने चाहिए। किडनी स्टोन से बचने के इच्छुक लोगों के लिए आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे बहुत मददगार साबित होते हैं, क्योंकि उनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और उन्हें घर में ही आजमाया जा सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी