Buy Essentials Here :

छिपी हो सकती है थैलेसीमिया की बीमारी, इन लक्षणों पर ध्यान ना देने से आती है आफत

May 08, 2023 at 08:00AM
थैलेसीमिया (Thalassaemia) एक ब्लड डिसऑर्डर है, जिसके बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए हर साल 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassaemia Day 2023) मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, थैलेसीमिया का सबसे ज्यादा भार संभाल रहे देशों में भारत भी है।कैंसर इंस्टीट्यूट गुरुग्राम के पीडियाट्रिक हेमेटो ऑनकोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट मेडिकल एंड हेमेटो ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने थैलेसीमिया के दो प्रकार बताए। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया और थैलेसीमिया माइनर खून के दो संबंधित विकार हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी