आलिया भट्ट की बाथरूम से जुड़ी इस हरकत से चिढ़ते हैं रणबीर कपूर, झेल रहे हैं ऐसी बीमारी
May 19, 2023 at 12:27PM
रणबीर और आलिया एक लविंग कपल हैं और बेटी राहा के आने के बाद से दोनों की बॉन्डिंग और भी मजबूत हुई है। हालही में उन्हें रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया। इस फिल्म का प्रमोशन करने जब वह एक इंटरव्यू में पहुंचे, तब उन्होंने अपनी पत्नी आलिया भट्ट की एक आदत का खुलासा किया जो उन्हें अक्सर बर्दाश्त करनी पड़ती है। बॉलीवुड बबल के एक इंटरव्यू में जब रणबीर से यह पूछा गया कि आलिया भट्ट की वह कौन सी आदत है जिसे वह बर्दाश्त करते हैं, तो इस पर उनका जवाब था, 'उसकी बाथरूम हैबिट्स- किसी जगह पर तौलिया, तो किसी जगह पर मेकअप रिमूवर फेक देना। मुझे OCD (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर) है, तो वह जब भी बाथरूम से बाहर आती है, मुझे हर जगह पूरी गड़बड़ नजर देती है। मुझे उसकी बस यही आदत बर्दाश्त करनी पड़ती है।' रणबीर कपूर की इस बात को वो लोग आसानी से समझ सकते हैं, जिन्हें OCD है। हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो साफ-सफाई वाली बीमारी OCD से लड़ रहे हैं। इस बीमारी में मरीज कैसे-कैसे लक्षण महसूस करता है, ये कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके इलाज के लिए हमें किस डॉक्टर से मिलना चाहिए, चलिए जानते हैं गाजियाबाद में कंसल्टेंट साकेट्रिस्ट सुनील पवार से।
Share and aware:Health Facts
रणबीर और आलिया एक लविंग कपल हैं और बेटी राहा के आने के बाद से दोनों की बॉन्डिंग और भी मजबूत हुई है। हालही में उन्हें रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया। इस फिल्म का प्रमोशन करने जब वह एक इंटरव्यू में पहुंचे, तब उन्होंने अपनी पत्नी आलिया भट्ट की एक आदत का खुलासा किया जो उन्हें अक्सर बर्दाश्त करनी पड़ती है। बॉलीवुड बबल के एक इंटरव्यू में जब रणबीर से यह पूछा गया कि आलिया भट्ट की वह कौन सी आदत है जिसे वह बर्दाश्त करते हैं, तो इस पर उनका जवाब था, 'उसकी बाथरूम हैबिट्स- किसी जगह पर तौलिया, तो किसी जगह पर मेकअप रिमूवर फेक देना। मुझे OCD (ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर) है, तो वह जब भी बाथरूम से बाहर आती है, मुझे हर जगह पूरी गड़बड़ नजर देती है। मुझे उसकी बस यही आदत बर्दाश्त करनी पड़ती है।' रणबीर कपूर की इस बात को वो लोग आसानी से समझ सकते हैं, जिन्हें OCD है। हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जो साफ-सफाई वाली बीमारी OCD से लड़ रहे हैं। इस बीमारी में मरीज कैसे-कैसे लक्षण महसूस करता है, ये कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके इलाज के लिए हमें किस डॉक्टर से मिलना चाहिए, चलिए जानते हैं गाजियाबाद में कंसल्टेंट साकेट्रिस्ट सुनील पवार से।
Share and aware:Health Facts