चमगादड़ के अंदर है कोरोना का इलाज, थम जाएगी उम्र, नहीं आएगा बुढ़ापा
May 15, 2023 at 11:34AM
Bat's Protein and Coronavirus Treatment: शुरू से ही कोरोना वायरस के लिए चमगादड़ों को जिम्मेदार माना जाता रहा है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर इस महामारी की वजह क्या थी? लेकिन अब चमगादड़ों को ही कोविड-19 का इलाज बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह आपकी उम्र को धीमा करके बुढ़ापे को भी रोक सकता है।ऐसा Cell जर्नल पर छपी रिसर्च (ref.) का दावा है। शोधकर्ताओं ने देखा कि चमगादड़ों के अंदर सार्स-सीओवी-2 की तरह कई सारे वायरस और अन्य पैथोजन होते हैं, जो इंसानों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। लेकिन चमगादड़ों पर इनका कोई असर नहीं होता और वे सामान्य रूप से जीते रहते हैं। इसी विचार से शोध की शुरुआत हुई।
Share and aware:Health Facts
Bat's Protein and Coronavirus Treatment: शुरू से ही कोरोना वायरस के लिए चमगादड़ों को जिम्मेदार माना जाता रहा है। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर इस महामारी की वजह क्या थी? लेकिन अब चमगादड़ों को ही कोविड-19 का इलाज बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, यह आपकी उम्र को धीमा करके बुढ़ापे को भी रोक सकता है।ऐसा Cell जर्नल पर छपी रिसर्च (ref.) का दावा है। शोधकर्ताओं ने देखा कि चमगादड़ों के अंदर सार्स-सीओवी-2 की तरह कई सारे वायरस और अन्य पैथोजन होते हैं, जो इंसानों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। लेकिन चमगादड़ों पर इनका कोई असर नहीं होता और वे सामान्य रूप से जीते रहते हैं। इसी विचार से शोध की शुरुआत हुई।
Share and aware:Health Facts