कोलेस्ट्रॉल की दवा खराब करती है नसें, डॉ. के इन उपायों से साफ करें चिपचिपी गंदगी
May 11, 2023 at 12:20PM
How To Lower LDL CholesteroL: एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना दिल-दिमाग के लिए घातक है। यह गंदगी नसों में जम जाती है और खून का बहाव रोक देती है। इसे कंट्रोल करने के लिए लोग एलोपैथी दवा खाते हैं। लेकिन आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. वरालक्ष्मी के मुताबिक, इस दवा का लंबे समय तक इस्तेमाल नसें खराब कर सकता है।डॉ. वरालक्ष्मी ने एक मरीज का संदर्भ देते हुए बताया कि हाई कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने वाली दवा को कई साल तक खाने पर पेरिफेरल न्यूरोपैथी की समस्या हो गई। इसमें नर्व डैमेज होने पर नसों में कमजोरी और सुन्नपन आ जाता है। इसलिए हाई कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने के लिए आयुर्वेद की मदद लेना ज्यादा सुरक्षित है।
Share and aware:Health Facts
How To Lower LDL CholesteroL: एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना दिल-दिमाग के लिए घातक है। यह गंदगी नसों में जम जाती है और खून का बहाव रोक देती है। इसे कंट्रोल करने के लिए लोग एलोपैथी दवा खाते हैं। लेकिन आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. वरालक्ष्मी के मुताबिक, इस दवा का लंबे समय तक इस्तेमाल नसें खराब कर सकता है।डॉ. वरालक्ष्मी ने एक मरीज का संदर्भ देते हुए बताया कि हाई कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने वाली दवा को कई साल तक खाने पर पेरिफेरल न्यूरोपैथी की समस्या हो गई। इसमें नर्व डैमेज होने पर नसों में कमजोरी और सुन्नपन आ जाता है। इसलिए हाई कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने के लिए आयुर्वेद की मदद लेना ज्यादा सुरक्षित है।
Share and aware:Health Facts