Buy Essentials Here :

'जहरीला' है तो क्या हुआ सेहत को 6 फायदे देता है तंबाकू का हरा पत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल

May 31, 2023 at 11:00AM
हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इस दिवस को मनाने की शुरुआत इस उद्देश्य की है कि तंबाकू का इस्तेमाल सेहत के लिए खतरनाक-जानलेवा है और लोगों के बीच इस बारे में जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए। WHO के अनुसार, तंबाकू से हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। उन मौतों में से 7 मिलियन से अधिक सीधे तम्बाकू के उपयोग से होती है जबकि लगभग 1.2 मिलियन की मौत स्मोकिंग करने वालों के संपर्क में आने से होती है।​तंबाकू का सेवन कई तरह किया जिसमें स्मोकिंग, तंबाकू चबाना या सूंघना शामिल है। तरीका कोई भी हो, सेहत को नुकसान ही पहुंचाता है। अगर तंबाकू इतनी खतरनाक चीज है, तो आपको पता होना चाहिए कि तंबाकू क्या है, यह इतना नशीला और जहरीला क्यों होता है, इसके क्या दुष्प्रभाव और फायदे हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी