Buy Essentials Here :

गैस पास होने पर अगर आ रही 4 तरह की गंध तो समझ लें आंतों को सड़ा रही हैं ये 5 गंभीर बीमारियां

May 09, 2023 at 02:49PM
Gas Pass Karne Ke Gharelu Upay: क्या आप जानते हैं एक व्यक्ति दिन में 14 बार गैस पास (Farts) करता है? अगर कुदरती आप ऐसा कर रहे हैं, तो आप भाग्यशाली हैं क्योंकि यह एक संकेत है कि आपका पेट मस्त बना हुआ है और पाचन तंत्र और आंतें बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। दूसरे लोग बेशक इसे गलत समझें और आपको शर्मिंदा करें लेकिन हकीकत यह है कि यह एक नैचुरल क्रिया है और हर इंसान इससे गुजरता है। आयुर्वेद डॉक्टर वारा लक्ष्मी के अनुसार, गैस पास होना या यानी फार्ट्स बॉडी का एक नैचुरल फंक्शन है, जो तब होता है जब आपके पेट में ज्यादा गैस बन रही होती है। आप क्या और कितनी मात्रा में खाते हैं, आपके गैस की स्मेल उससे तय होती है। अगर आप किसी वजह से फार्ट्स को रोकने की कोशिश करेंगे, तो इससे आपको पेट फूलने और अपच की समस्या का जोखिम बढ़ सकता है। चलिए जानते हैं कि गैस पास करना क्यों जरूरी है, गैस रोकने के क्या नुकसान हैं और ज्यादा गैस पास होने लगे तो क्या करें।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी