ये 10 छोटे लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं शरीर में पल रहा है बड़ा ब्लड कैंसर
May 07, 2023 at 08:52AM
Blood Cancer Ke Lakshan In Hindi: कैंसर के कई प्रकार होते हैं और उनमें एक भयंकर तरह का खून का कैंसर या कैंसर ब्लड कैंसर (Blood Cancer) भी है जिसे मेडिकल भाषा में ल्यूकेमिया (Leukemia) कहा जाता है। ब्लड कैंसर के भी कई प्रकार होते हैं। ज्यादातर मामलों में ब्लड कैंसर के सभी प्रकार रोग बॉन मेरो में शुरू होते हैं। यह सॉफ्ट स्पंजी टिश्यू हड्डियों के अंदर पाया जाता है, जहां रक्त कोशिकाएं बनती हैं।ब्लड कैंसर के मुख्य प्रकार ल्यूकेमिया, लिंफोमा, मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम (एमडीएस), मायलोप्रोलिफेरेटिव डिसऑर्डर (एमपीडी) और मल्टीपल मायलोमा है। इन सभी के शरीर पर अलग-अलग इफेक्ट पड़ते हैं लेकिन इनके कुछ संकेत और लक्षण एक जैसे हो सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। चिंता की बात यह है कि बहुत से मरीजों में लक्षण नहीं भी दिखते हैं।
Share and aware:Health Facts
Blood Cancer Ke Lakshan In Hindi: कैंसर के कई प्रकार होते हैं और उनमें एक भयंकर तरह का खून का कैंसर या कैंसर ब्लड कैंसर (Blood Cancer) भी है जिसे मेडिकल भाषा में ल्यूकेमिया (Leukemia) कहा जाता है। ब्लड कैंसर के भी कई प्रकार होते हैं। ज्यादातर मामलों में ब्लड कैंसर के सभी प्रकार रोग बॉन मेरो में शुरू होते हैं। यह सॉफ्ट स्पंजी टिश्यू हड्डियों के अंदर पाया जाता है, जहां रक्त कोशिकाएं बनती हैं।ब्लड कैंसर के मुख्य प्रकार ल्यूकेमिया, लिंफोमा, मायलोइड्सप्लास्टिक सिंड्रोम (एमडीएस), मायलोप्रोलिफेरेटिव डिसऑर्डर (एमपीडी) और मल्टीपल मायलोमा है। इन सभी के शरीर पर अलग-अलग इफेक्ट पड़ते हैं लेकिन इनके कुछ संकेत और लक्षण एक जैसे हो सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। चिंता की बात यह है कि बहुत से मरीजों में लक्षण नहीं भी दिखते हैं।
Share and aware:Health Facts