Buy Essentials Here :

Vitamin D की कमी से हड्डियां होंगी खोखली, डॉ. की 3 बातों को आदत बना लें

April 24, 2023 at 01:26PM
How To Get Vitamin D From Sunlight: विटामिन डी (Vitamin D) एक जरूरी न्यूट्रिएंट है, जो कैल्शियम का इस्तेमाल बेहतर बनाता है। अगर शरीर में इस विटामिन की कमी हो जाती है तो शरीर कैल्शियम का इस्तेमाल ढंग से नहीं कर पाता और हड्डियां (Weak Bones) कमजोर होने लगती हैं।विटामिन डी की कमी के लक्षण क्या हैं: यह पोषक तत्व हड्डियों के अलावा शरीर के अन्य कामों में भी भागीदार होता है। इसकी कमी से ऑस्टियोपोरोसिस, फैक्चर का ज्यादा खतरा, हड्डियों में दर्द, हड्डी का गलत विकास, डिप्रेशन, मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और बार-बार बीमार पड़ना जैसे लक्षण (Vitamin D3 Deficiency Symptoms) दिखते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी