Sachin Tendulkar ने झेली थीं 4 खतरनाक इंजरी, सबसे खतरनाक चोट के ऐसे हैं लक्षण
April 24, 2023 at 09:58AM
Sachin Tendulkar's Injury: सचिन... सचिन... ये एक नाम नहीं, बल्कि इमोशन है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब भी मैदान पर कदम रखते थे, पूरा स्टेडियम इस धुन के साथ गूंज उठता था। 24 अप्रैल 2023 को मास्टर ब्लास्टर अपना 50वां बर्थडे (Sachin Tendulkar's Birthday) मना रहे हैं।'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल तक भारत का नाम रौशन किया। लेकिन इस दौरान उन्हें कई खतरनाक चोटों (Sachin Injury List) का सामना भी करना पड़ा था। जिसमें एक इंजरी ने लगभग उनका करियर खत्म कर दिया था। मगर सचिन ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद ना थी। उन्होंने दमदार वापसी की और भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाकर राहत की सांस लीं। आइए इन चोटों के बारे में जानते हैं।(Photo Credit: Instagram/sachintendulkar)
Share and aware:Health Facts
Sachin Tendulkar's Injury: सचिन... सचिन... ये एक नाम नहीं, बल्कि इमोशन है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब भी मैदान पर कदम रखते थे, पूरा स्टेडियम इस धुन के साथ गूंज उठता था। 24 अप्रैल 2023 को मास्टर ब्लास्टर अपना 50वां बर्थडे (Sachin Tendulkar's Birthday) मना रहे हैं।'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल तक भारत का नाम रौशन किया। लेकिन इस दौरान उन्हें कई खतरनाक चोटों (Sachin Injury List) का सामना भी करना पड़ा था। जिसमें एक इंजरी ने लगभग उनका करियर खत्म कर दिया था। मगर सचिन ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद ना थी। उन्होंने दमदार वापसी की और भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाकर राहत की सांस लीं। आइए इन चोटों के बारे में जानते हैं।(Photo Credit: Instagram/sachintendulkar)
Share and aware:Health Facts