Buy Essentials Here :

हल्के में ना लें खट्टी डकार, इस बीमारी का है लक्षण, बुरी तरह जला देती है फूड पाइप

April 04, 2023 at 12:51PM
खट्टी डकार आना एक आम समस्या है। अधिकतर लोग इसे एसिडिटी का संकेत मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। मगर ये गलती करना काफी भारी पड़ सकता है। खट्टी डकार, सीने में दर्द गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज का लक्षण हो सकते हैं, जिसे गर्ड (GERD) भी कहते हैं।GERD Symptoms: यह ऐसी बीमारी है, जिसमें पेट का एसिड बार-बार खाने की नली में चढ़ जाता है। इसकी वजह से खाने के बाद सीने में जलन (हार्टबर्न), गले तक तेजाब (एसिड) जैसा चढ़ना, खट्टी डकार आना, सीने में दर्द, निगलने में दिक्कत या गले में गांठ महसूस होती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी