Arcturus का कहर बढ़ा, 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा केस, 5 लक्षण हैं खास पहचान
April 21, 2023 at 11:06AM
जब से कोरोनावायरस का नया वैरिएंट आया है, तब से भारत में इसके मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट्स इसके पीछे 'Arcturus' को बड़ी वजह मान रहे हैं। जो कि ओमिक्रोन का नया सब-वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 है।भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। काफी दिनों बाद एक दिन में 11,692 नए केस दर्ज किए गए हैं। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शेरावत (MD Med, DM) ने इस नए सब-वेरिएंट के कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में बताया है।
Share and aware:Health Facts
जब से कोरोनावायरस का नया वैरिएंट आया है, तब से भारत में इसके मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट्स इसके पीछे 'Arcturus' को बड़ी वजह मान रहे हैं। जो कि ओमिक्रोन का नया सब-वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 है।भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। काफी दिनों बाद एक दिन में 11,692 नए केस दर्ज किए गए हैं। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शेरावत (MD Med, DM) ने इस नए सब-वेरिएंट के कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में बताया है।
Share and aware:Health Facts