Buy Essentials Here :

चेहरे में सूजन-निगलने में कठिनाई, अच्छी तरह समझें लार ग्रंथि कैंसर के ये 8 लक्षण

April 28, 2023 at 11:22AM
Causes Of Gland Cancer Treatment: कैंसर कई तरह के होते हैं और उनमें एक लार ग्रंथि कैंसर (Salivary Gland Cancer) भी है। यह मुंह, गले और गर्दन में लार बनाने वाली ग्रंथियों का कैंसर है। लार ग्रंथि के कैंसर के लक्षणों और संकेतों को पहचानना जरूरी है, क्योंकि जल्दी और बेहतर उपचार हो सकता है और जीवित रहने की दर बढ़ सकती है।लार ग्रंथियां मुंह, गले और गर्दन में होती हैं और पाचन में सहायता करने और मुंह में नमी बनाए रखने के लिए लार का उत्पादन करती हैं। हालांकि यह कैंसर इन ग्रंथियों में से किसी में भी हो सकता है। यह अक्सर पैरोटिड ग्रंथि में देखा जाता है, जो कान के सामने होती है।बेंगलुरु स्थित एचसीजी कैंसर सेंटर में हेड एंड नेक सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एंड रोबोटिक सर्जरी के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. विशाल राव आपको बता रहे हैं कि लार ग्रंथि कैंसर क्या होता है, इसके क्या लक्षण हैं, इसका ज्यादा खतरा किसे है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी