डॉ. ने बताए 80% लिवर खराब के लक्षण, ये डाइट बचाएगी जान, इन फूड से करें तौबा
April 08, 2023 at 12:49PM
लिवर के ऊपर ज्यादातर मेटाबॉलिज्म निर्भर करता है। यही वो प्रक्रिया है, जो पोषण को इस्तेमाल करने लायक बनाती है। थकावट, कमजोरी जैसी आम दिक्कतें फैटी लिवर, लिवर डैमेज के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। धीरे-धीरे पीलिया, पैरों में सूजन, पेट में पानी भरना जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं।80 प्रतिशत लिवर डैमेज होने के संकेत: बन्नेरघट्टा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. पीयूष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बीमारी के मुख्य लक्षण तभी दिखते हैं, जब लिवर 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा खराब हो जाता है। इसके बाद उल्टी में खून आना, भ्रम या चेतना खोना, किडनी की खराबी और फेफड़ों के रोग हो सकते हैं।
Share and aware:Health Facts
लिवर के ऊपर ज्यादातर मेटाबॉलिज्म निर्भर करता है। यही वो प्रक्रिया है, जो पोषण को इस्तेमाल करने लायक बनाती है। थकावट, कमजोरी जैसी आम दिक्कतें फैटी लिवर, लिवर डैमेज के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। धीरे-धीरे पीलिया, पैरों में सूजन, पेट में पानी भरना जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं।80 प्रतिशत लिवर डैमेज होने के संकेत: बन्नेरघट्टा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. पीयूष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बीमारी के मुख्य लक्षण तभी दिखते हैं, जब लिवर 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा खराब हो जाता है। इसके बाद उल्टी में खून आना, भ्रम या चेतना खोना, किडनी की खराबी और फेफड़ों के रोग हो सकते हैं।
Share and aware:Health Facts